शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal, Mall, Suicide
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (00:29 IST)

मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या

मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या - Bhopal, Mall, Suicide
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक मॉल की तीसरी मंजिल से आज एक महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला की पहचान 32 वर्षीय रेणुका मित्तल के रूप में हुई है। वह भोपाल के पुराने इलाके की निवासी है और प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि पारिवारिक कारणों से उसने यह कदम उठाया। 
 
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) भोपाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपरान्ह चार बजे बाद महिला एम पी नगर थाना क्षेत्र में आने वाले मॉल में थी। उसने अपनी छह वर्षीय बेटी को खेल वाले जोन में छोड़ दिया और तीसरी मंजिल से कूद गई। 
 
इसके बाद वहां मौजूद मॉल के कर्मचारी उसे एक सरकारी अस्पताल में ले गए। वहां से उसे हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच परिजनों को सूचना मिली और वे महिला को निजी अस्पताल में ले गए। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
99 वर्षों में पहली बार उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण