डेढ़ साल पहले बिकी किशोरी को दलालों से छुड़ाया
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में शाहपुर थाना क्षेत्र के देशावाड़ी ग्राम की एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने दलालों के चंगुल से मुक्त करा लिया है।
शाहपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे ने बताया की वर्ष 2016 में माह जून से लापता हुईं। देशावाड़ी ग्राम की एक नाबालिग लड़की की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। इस बच्ची के अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि बच्ची के सुजालपुर ग्राम में होने की सूचना मिलने पर दबिश देकर एक आरोपी के घर से बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने अपाहिज युवक विष्णु सोलंकी को 35 हजार में सौदा कर बेच दिया। इसे गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग को अपहरण कर बेचने वाला युवक पुलिस की चंगुल से अभी फरार है। लड़की को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। (वार्ता)