• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Anuppur
Written By
Last Updated :अनूपपुर , शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (15:43 IST)

अनूपपुर में बरसाती नदी में बहे 2 मासूम

अनूपपुर में बरसाती नदी में बहे 2 मासूम - Anuppur
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 2 मासूम बच्चे कस्बे से सटी बरसाती नदी में बह गए। दोनों का शुक्रवार शाम से कुछ नहीं पता चल सका है।
 
भालूमाड़ा पुलिस सूत्रों ने बताया कि भालूमाड़ा कस्बे में शुक्रवार शाम कस्बे के किनारे से बह रही केवई नदी में 2 बच्चे अभिनव (11) और नीलांजल (8) नहाने गए थे। नहाते समय एकाएक छत्तीसगढ़ की ओर से तेज बरसाती पानी का बहाव आया, जो दोनों को बहा ले गया।
 
पुलिस और ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम गोताखोरों के साथ 5 घंटे तक दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। दोनों बच्चों की शनिवार सुबह से खोजबीन फिर जारी है। (वार्ता)