गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. accident during mobile charging
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 मार्च 2022 (21:47 IST)

मोबाइल चार्जिंग के दौरान हादसा, करंट लगने से युवक की मौत

मोबाइल चार्जिंग के दौरान हादसा, करंट लगने से युवक की मौत - accident during mobile charging
इंदौर। अगर आप भी मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर बात करते हैं, वीडियो देखते हैं या फिर गेम खेलते हैं तो हो जाइए सावधान, क्‍योंकि यह आपके लिए घातक हो सकता है। कुछ ऐसा ही हादसा यहां देखने को मिला, जब एक युवक की मोबाइल चार्जिंग के दौरान मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, हैरान कर देने वाला यह हादसा शहर में मुंबई से आए एक युवक के साथ हुआ। सोमवार की रात युवक मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर अपनी पत्नी से बात कर रहा था। अचानक उसके चीखने की आवाज आई तो देखा कि युवक बेसुध पड़ा हुआ था, साथियों की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बात करते वक्त चार्जर से करंट का ऐसा झटका लगा कि युवक की दिमाग की नस फट गई और उसकी तुरंत ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
खौफ में अपराधी, योगी की वापसी के बाद यूपी में बढ़े सरेंडर, निकलने लगी गर्मी