गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 3 factories destroyed in Gwalior due to massive fire
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2024 (15:47 IST)

ग्वालियर में भीषण आग से 3 कारखाने खाक, कोई व्यक्ति हताहत नहीं

ग्वालियर में भीषण आग से 3 कारखाने खाक, कोई व्यक्ति हताहत नहीं - 3 factories destroyed in Gwalior due to massive fire
Huge fire in Gwalior : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गत्ता (Cardboard) बनाने वाले एक कारखाने (factory) में बुधवार तड़के भीषण आग (massive fire) लग गई और इससे सटी 2 अन्य इकाइयां भी लपटों की चपेट में आकर खाक हो गईं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।

 
अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि आग मुरैना लिंक रोड पर गदाईपुरा इलाके में स्थित गत्ता कारखाने में लगी और कुछ ही देर में लपटें प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली 2 इकाइयों तक फैल गईं। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए पानी के 34 टैंकरों का इस्तेमाल किया गया।

 
यादव ने कहा कि अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि किसी व्यक्ति ने गत्ता कारखाने में जलती हुई बीड़ी फेंक दी थी जिससे भीषण अग्निकांड की शुरुआत हुई। अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड की चपेट में आईं तीनों इकाइयां मनीष अग्रवाल नाम के उद्यमी की हैं। उन्होंने कहा कि अग्निकांड की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta