• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Eknath Shinde sacked Rajesh Shah from the post of deputy leader of the party
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2024 (15:20 IST)

BMW Accident: हिट एंड रन मामले में सीएम शिंदे ने राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से किया बर्खास्त

BMW Accident: हिट एंड रन मामले में सीएम शिंदे ने राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से किया बर्खास्त - Eknath Shinde sacked Rajesh Shah from the post of deputy leader of the party
hit and run case : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बीएमडब्ल्यू 'हिट-एंड-रन' मामले में आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह (Rajesh Shah) को बुधवार को पार्टी के उपनेता पद (deputy leader) से हटा दिया। शिवसेना सचिव संजय मोरे द्वारा जारी एक पंक्ति वाले नोटिस में कहा गया है कि राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया गया है। शाह हालांकि अब भी शिवसेना के सदस्य हैं।

 
पुलिस ने बताया कि मिहिर उस बीएमडब्ल्यू कार को चला रहा था जिसने रविवार सुबह दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में एक स्कूटर को पीछे से कथित तौर पर टक्कर मारी थी। घटना में स्कूटर सवार महिला कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था। मिहिर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
क्या है मामला? : मिहिर उस बीएमडब्ल्यू कार को चला रहा था जिसने रविवार सुबह दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में एक स्कूटर को पीछे से कथित तौर पर टक्कर मार दी थी। घटना में स्कूटर सवार महिला कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था। कावेरी स्कूटर चला रही थी।

 
पुलिस के अनुसार घटना के बाद मिहिर शाह अपनी कार और चालक को छोड़कर कला नगर से फरार हो गया था और उपनगर गोरेगांव में अपनी एक महिला मित्र के घर पहुंचा था। घटना के समय कार वही चला रहा था और उसका चालक बगल में बैठा था।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला मित्र ने मिहिर की बहन को फोन किया, जो गोरेगांव पहुंची और मिहिर तथा उसके दोस्त को अपने बोरीवली स्थित आवास लेकर गई। इसके बाद शाह के परिवार ने एक ऑडी कार से ठाणे जिले के शाहपुर में एक रिजॉर्ट में जाने का फैसला लिया। मिहिर, उसकी मां मीना, बहन किंजल और पूजा तथा 2 मित्र रिजॉर्ट में ठहरे।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिहिर के साथ रहे मित्रों में से एक की पहचान करने के बाद मुंबई पुलिस ने उसका नंबर 'ट्रैक' किया लेकिन उसके मित्र ने भी अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम को मिहिर अपने दोस्त के साथ शाहपुर रिजॉर्ट से निकला और विरार पहुंचा, जहां उसके दोस्त ने 15 मिनट के लिए अपना फोन चालू किया। पुलिस ने तुरंत मोबाइल टॉवर लोकेशन का पता लगाया और दोनों को पकड़ लिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बिहार में 21 दिन में 13वां पुल ढहा, अब इंजीनियर के पैर छूने झुके नीतीश कुमार!