रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rail passenger
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (16:55 IST)

खंडवा में रेल यात्रियों से 3.2 करोड़ जब्त, 2 गिरफ्तार

Rail passengers
खंडवा (मप्र)। मध्यप्रदेश के खंडवा में पुलिस ने रेलगाड़ी से वाराणसी से मुंबई जा रहे 2 व्यक्तियों के पास 3.20 करोड़ रुपए की बेहिसाबी नकदी जब्त की है। खंडवा के शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने की प्रभारी बबीता कठेरिया ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात को नकदी जब्त करने के बाद दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से महानगरी एक्सप्रेस के 2 डिब्बों की तलाशी ली। तब 2 यात्रियों के पास से 3.20 करोड़ के नोट जब्त किए गए। दोनों व्यक्तियों के पास नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने कहा कि डीआरआई के अधिकारी दोनों व्यक्तियों को आगे पूछताछ और मामले की जांच की लिए अपने साथ इंदौर ले गए हैं।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 149 अंक की उछाल के साथ नई ऊंचाई पर, निफ्टी में भी बढ़त