गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 2 cheetah cubs die in Kuno National Park
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2023 (16:41 IST)

Kuno National Park: कूनो में कम हुआ चीतों का कुनबा, 2 और शावकों की मौत

2 cheetah cubs die in Kuno
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 2 और चीता शावकों की मौत हो गई। इससे पहले एक और शावक की मौत हुई थी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को जिन चार शावकों को जन्म दिया था, उनमें से तीन शावकों की मौत हो चुकी है। कूनो में अब तक 6 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें उदय और दक्षा वो चीते हैं, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे, जबकि तीन शावक हैं, जिनका कूनो में ही जन्म हुआ था। वर्तमान में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 चीते हैं, जबकि 1 शावक है। 
इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है कि इन शावकों की मौत के पीछे कारण क्या हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा की मौत का कारण आपसी संघर्ष में घायल होना बताया गया था। 
 
ये भी पढ़ें
पंजाब के सीएम मान को मिली 'Z Plus' सुरक्षा, सीआरपीएफ संभालेगी सुरक्षा का जिम्मा