• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. 12 foot python eats deer
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (15:57 IST)

12 फुट के अजगर ने हिरण को निगला (वीडियो)

Python
-सुनील हंचोरिया
शाजापुर। जिले के शुजालपुर क्षेत्र के पाड़लिया गांव में शुक्रवार को एक विशाल अज़गर मिलने से हड़कंप मच गया। सोयाबीन के खेत में मिले इस अज़गर ने एक हिरण के बच्चे को पूरा निगल लिया था। 
 
खेत मालिक मनराज परमार की जब इस अज़गर पर नजर पड़ी तो उसने ग्रामीणों को इसकी खबर दी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस विशाल अजगर की लंबाई लगभग 12 फुट बताई जा रही है। 
 
खबर लगते ही शुजालपुर वन विभाग रेंज के अधिकारी पंकज शर्मा अपने अमले के साथ पहुंचे और सुरक्षित तरीके से पकड़कर इस अजगर को देवास जिले के सियाघाट के जंगल में छोड़ दिया। 
 
गौरतलब है कि शुजालपुर कालापीपल क्षेत्र में हिरण भरपूर मात्रा में होने से अजगर और दूसरे जानवरों की मौजूदगी बनी रहती है, वहीं इस अजगर को देखने लोगों का हुजूम लग गया। ऐसे में वन विभाग के दल को काफी मशक्कत करना पड़ी।