10 रोमांटिक डेस्टिनेशन फॉर स्वीट हनीमून
हसीन वादियां, खुशनुमा हनीमून
शादी की भीड़-भाड़, सामाजिक रीति-रिवाज, अस्त-व्यस्त दिनचर्या, ऐसे में किसी भी शादीशुदा जोड़े के जीवन में हनीमून बेहद जरुरी और महत्वपूर्ण होता है। दरअसल यही वो समय होता है जहां पति-पत्नी को एक-दूसरे के बारे में जानने-समझने और एक लंबी थकान के बाद आराम कर अपने आपको तरोताजा बनाने के लिए समय मिलता है। दरअसल हनीमून भावी जीवन के लिए सुखद और मीठी यादें बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण होता है ताकि इनके सहारे आने-वाली जिम्मेदारियों को खुशी-खुशी आसानी से निभाया जा सके। अगर आपने अपने हनीमून की प्लानिंग नहीं की है या कर रहे हैं तो हनीमून डेस्टिनेशन के चुनाव में हम आपकी मदद किए देते हैं। पेश हैं भारत के कुछ मशहूर हनीमून डेस्टिनेशन्स-
गोवा
भारत के सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन्स में शुमार गोवा में आपको एक-दूसरे के हाथ थामे कई जोड़े मिल जाएंगे। वैसे भी गोवा की खासियत ही है बिकिनी, बेब्स और बीचेस। ऐसे में अपने हमसफर की बांहे थामें खूबसूरत बीचेस, शानदार मौसम, काजू की मादक फेनी और बेहतरीन नाइट लाइफ़ का मजा ही कुछ और है। गोवा के खूबसूरत और शानदार समुद्री-तटों की लंबी लिस्ट में कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच और मीरामार बीच प्रमुख हैं।