• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
  6. 10 रोमांटिक डेस्टिनेशन फॉर स्वीट हनीमून
Written By WD

10 रोमांटिक डेस्टिनेशन फॉर स्वीट हनीमून

हसीन वादियां, खुशनुमा हनीमून

रोमांटिक डेस्टिनेशन
शादी की भीड़-भाड़, सामाजिक रीति-रिवाज, अस्त-व्यस्त दिनचर्या, ऐसे में किसी भी शादीशुदा जोड़े के जीवन में हनीमून बेहद जरुरी और महत्वपूर्ण होता है। दरअसल यही वो समय होता है जहां पति-पत्नी को एक-दूसरे के बारे में जानने-समझने और एक लंबी थकान के बाद आराम कर अपने आपको तरोताजा बनाने के लिए समय मिलता है।

WD


दरअसल हनीमून भावी जीवन के लिए सुखद और मीठी यादें बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण होता है ताकि इनके सहारे आने-वाली जिम्मेदारियों को खुशी-खुशी आसानी से निभाया जा सके। अगर आपने अपने हनीमून की प्लानिंग नहीं की है या कर रहे हैं तो हनीमून डेस्टिनेशन के चुनाव में हम आपकी मदद किए देते हैं। पेश हैं भारत के कुछ मशहूर हनीमून डेस्टिनेशन्स-

गोवा


भारत के सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन्स में शुमार गोवा में आपको एक-दूसरे के हाथ थामे कई जोड़े मिल जाएंगे। वैसे भी गोवा की खासियत ही है बिकिनी, बेब्स और बीचेस। ऐसे में अपने हमसफर की बांहे थामें खूबसूरत बीचेस, शानदार मौसम, काजू की मादक फेनी और बेहतरीन नाइट लाइफ़ का मजा ही कुछ और है। गोवा के खूबसूरत और शानदार समुद्री-तटों की लंबी लिस्ट में कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच और मीरामार बीच प्रमुख हैं।

FILE


जब चारों-ओर पानी ही पानी हो, तो ऐसे में वाटर गेम्स और रिवर क्रूज का मजा न केवल शादी की सारी थकान मिटाकर आपको तरोताजा कर देगा, बल्कि कपल्स के लिए मस्ती के साथ-साथ एक-दूसरे को समझने में मददगार साबित होगा। आप चाहें तो क्रूज़ पर केंडल लाईट डिनर और नाच-गाने का भी भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं। गोवा की नैसर्गिक सुंदरता के साथ स्वच्छंद और उन्मुक्त जीवन आपके हनीमून में जैसे रोमांस का लजीज तड़का लगा देगा।

केरल


केरल को कुदरत ने बड़ी खूबसूरती से संवारा हैं इसलिए हनीमन के लिए केरल सबसे उपयुक्त जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, शानदार समुद्री किनारा, नारियल और खजूर के पेड़ों के झुरमुट के बीच में से नाव पर सवारी, चारों ओर हरियाली और बेहद खूबसूरत नजारे, ये सब हैं केरल की खूबसूरती की असली पहचान। इन रुमानी नजारों में प्यार भरे दिलों की धड़कनें बढ़ना स्वाभाविक हैं।

FILE


अगर आपको समुद्री किनारों से खास लगाव है तो यहां मौजूद चुआरा बीच, कोवलम बीच, मरूदेश्वर बीच, बेकल बीच, वर्कला बीच और शांघमुघम बीच आपके लिए सही रहेंगे। अगर आप किसी हिल स्टेशन का मजा लेना चाहते हैं तो केरल में मुन्नार, पेरीमेड, इड्डुकी, लक्कडी, देवीकुलम जैसे खूबसूरत पहाड़ी इलाकों में से आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। खासकर मुन्नार तो देश ही नहीं विदेशी सैलानियों के बीच भी काफी मशहूर है।

श्रीनगर


कश्मीर घाटी में बसा श्रीनगर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और खासकर हनीमून के लिए तो ये हमेशा से आइडियल डेस्टिनेशन रहा है। 1700 मीटर ऊंचाई पर बसा ये शहर विशेष तौर पर झीलों और हाऊसबोट के लिए जाना जाता है। कमल के फूलों से सुसज्जित डल झील पर कई खूबसूरत नावों पर तैरते घर हैं जिन्हें हाउसबोट कहा जाता है ।

FILE


दरअसल श्रीनगर का सबसे बडा आकर्षण यहां की डल झील ही है जहां सुबह से शाम तक रौनक ही रौनक नजर आती है। अल-सुबह से लेकर सुहानी शाम तक दिन के हर प्रहर में इस झील की खूबसूरती का कोई न कोई अलग रंग दिखाई देता है। यहां तक कि सूर्यास्त के बाद हाउसबोट की जगमगाती लाइटों का प्रतिबिंब भी झील के सौंदर्य को दुगना कर देता है।

अगर आपको भीड़-भाड़ से दूर एकदम शांत वातावरण में किसी हाउसबोट में रहने की इच्छा है तो आप नागिन लेक या झेलम नदी पर खडे हाउसबोट में ठहर सकते हैं। नागिन झील भी कश्मीर की सुंदर और छोटी-सी झील है। आमतौर पर यहां विदेशी सैलानी ही ठहरना पसंद करते हैं।

खूबसूरत झील के बाद बात आती है आकर्षक बाग-बगीचों की। यहां मौजूद मुगल गार्डन इतने बेहतरीन और सुनियोजित ढंग से तैयार किया गया है कि मुगलों का उद्यान-प्रेम इनकी खूबसूरती के रूप में यहां आज भी झलकता है। इसके अलावा शालीमार बाग, निशात बाग जैसे कई महत्वपूर्ण उद्यानों को देखे बिना श्रीनगर का सफर अधूरा-सा लगता है। इन उद्यानों में चिनार के पेडों के अलावा और भी छायादार वृक्ष हैं। रंग-बिरंगे फूलों की तो इनमें भरमार रहती है। इन उद्यानों के बीच बनाए गए झरनों से बहता पानी भी बेहद आकर्षक लगता है।


अंदमान-निकोबार


अगर आपको पानी से खास लगाव है तो अंडमान निकोबार आइलैंड आपके लिए सही रहेगा। बंगाल की खाड़ी में स्थित और हिन्द महासागर की जल सीमा से सटा अंडमान निकोबार द्वीप समूह वास्तव में 300 से अधिक खूबसूरत द्वीपों और टापुओं का बड़ा समूह है जहां पन्ना और मूंगे की चट्टानें भी मौजूद हैं। सफेद बालू वाले सुंदर समुद्रतट जहां पानी के किनारे कतार में लंबे-लंबे नारियल के पेड़ काफी आकर्षक नजर आते हैं।

FILE


कोर्बिन्स कोव बीच, चिराया टापू, वाइपर द्वीप, रॉस आईलैंड, करमतांग बीच, रेडस्किन आईलैंड नील आईलैंड, हैवलॉक आईलैंड, हरमिंदर बे तट, चि‍ड़िया टापू (बर्ड वाचिंग) आदि सैलानियों के विशेष आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं। लोगों की भीड़ से दूर विशाल समुद्र का साफ पानी आपको यहां अठखेलियां करने के लिए मजबूर कर देगा। आप चाहें तो यहां सन बाथ, वाटर स्पोर्ट्स और सी-फूड का भी मजा ले सकते हैं।


शिमला


अगर आपके पास समय बेहद कम है तो शिमला आपके लिए सबसे उपयुक्त हनीमून डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। पहाड़ी ढलानों पर बने मकानों और खेतों, देवदार, चीड़ और माजू के जंगलों से घिरा शिमला बहुत आकर्षक दिखाई देता है। देश के सबसे ज्यादा खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक शिमला को सात पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता है। सुरंगों और हरी-भरी पहाडि़यों से गुजरते हुए टॉय ट्रेन से कालका से शिमला का सफर बेहद सुखद और रोमांचक होता है।

FILE


शिमला में माल रोड काफी मशहूर है जहां कई शॉपिंग सेंटर और रेस्तरां मौजूद हैं। एडवेंचर के शौकीन लोग यहां ट्रैकिंग और हाईकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का मजा भी ले सकते हैं। शिमला के नजदीक एक छोटा सा पहाड़ी इलाका है कुफरी, जो विंटर स्पोर्ट्स के लिए बेहद मशहूर है। हर साल जनवरी से मार्च के बीच सर्दियों के मौसम से तो आप यहां बर्फ पर स्कीइंग करने का लुत्फ उठा सकते हैं।


ऊटी


ऊटी को देश के सबसे खूबसूरत, शांत और प्रदूषण रहित हिल स्टेशनों में शामिल किया जाता है। ऊटी की इसी खासियत की वजह से यहां कई फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियां, चारों ओर हरियाली, बेहद आकर्षक झील, कुदरत के सुंदर-सुंदर नजारे यानि की हनीमून के लिए एकदम परफेक्ट मौहाल।

FILE


आप चाहें, तो अपने हमसफर के साथ झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं, या फिर फूलों से सजे गार्डन में बांहों में बांहे थामे सैर का आनंद ले सकते हैं और चाहें तो एक जगह ऊंचाई पर बैठकर एक-दूसरे के कंधे पर सिरा टिकाकर कुदरत के खूबसूरत नजारों का लुत्फ ले सकते हैं। ऊटी में देखने के लिए बहुत कुछ है जैसे डोडाबेट्टा चोटी, कलहट्टी वॉटरफॉल्स, कोटागिरी, मदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य आदि। कलहट्टी वॉटरफॉल्स यहां से करीब 14 किलोमीटर दूर है जो काफी खूबसूरत और आकर्षक है।


डलहौजी


हिमाचल प्रदेश में बसा डलहौजी हिल स्टेशन एक खूबसूरत और शानदार हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है। 5 पहाड़ों पर बसा ये शहर लगभग 14वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। चूंकि डलहौजी शहर ब्रिटिश गर्वनर जनरल लॉर्ड डलहौजी के नाम पर ही रखा गया है। इसलिए यहां आपको ब्रिटिश आर्किटेक्चर ब्रिटिश की झलकियां आसानी से देखने मिल जाएंगी।

FILE


चारों ओर पहाड़ों से घिरे इलाके में बीचोंबीच बहती रावी नदी, इस खूबसूरत नजारे के साथ यहां कुदरत के कई और दिलचस्प नजारे देखने मिल जाएंगे। चीड़ के पेड़ों से गुजरते हुए मनमोहक नजारे, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरी-भरी वादियां, कुदरत के इस खूबसूरत और शानदार सफर की यादों को आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।


मनाली


हनीमून के लिए सबसे उपयुक्त डेस्टिनेशन्स में से एक है मनाली। चारों ओर हरियाली, खूबसूरत फूलों के बगीचे, बादलों को छूते पहाड़ जिनके बीच से कलकल करते झरने, नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण मनाली नव-विवाहितों के लिए एक शानदार और आकर्षक हनीमूल स्पॉट है। कुल्लू घाटी में स्थित मनाली की वादियों की तो बात ही निराली है जहां सर्दियों के मौसम में पूरे इलाके में बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है।

FILE


मनाली में माल रोड से करीब चार किलोमीटर दूरी पर वशिष्ठ नामक गांव में ठंडे और गर्म पानी के चश्मे हैं, जहां का पानी आपको सफर की थकान मिटाकर तरोताजा कर देता है। वैसे तो मनाली का मुख्य आकर्षण है रोहतांग दर्रा, जहां अक्टूबर से फरवरी के बीच बर्फ के मौसम में दूर-दूर से हजारों सैलानी यहां बर्फबारी का आनंद उठाने पहुंचते हैं। साथ ही रोहतांग मार्ग पर बने प्राकृतिक झरने नेहरू कुंड में तो सुबह-शाम सैलानियों का जमावड़ा रहता है।

मनाली की खूबसूरती का वर्णन सोलंग घाटी के जिक्र के बिना तो अधूरा है। मनाली से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोलंग घाटी में बर्फ और ग्लेशियरों के अद्धुत नजारे देखने को मिलते हैं। साथ ही पर्यटक यहां की ढलानों पर स्कीइंग का खूब मजा लेते हैं। राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर मनाली में स्कीइंग का मजा ही कुछ और है।

दरअसल मनाली न केवल प्राकृतिक दृश्यों के कारण पर्यटकों को बांधे रखने में सक्षम है, बल्कि यहां कई एडवेंचर्स गतिविधियों का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। जैसे हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग लर्जी, कटरैन और कसौल में मछली के शिकार की सुविधा देता है वहीं रोहतांग-ला में सैलानी माउन्टेन बाइकिंग का मजा ले सकते हैं। मई से मध्य जून और सितम्बर से मध्य अक्टूबर तक व्यास नदी में राफ्टिंग का लुफ्त लिया जा सकता है। अगर और अधिक रोमांच चाहते हैं तो मनाली के उत्तर में सोलांग नल्ला बाहें पसारे सैलानियों का स्वागत करता है। इतना ही नहीं यहां पर पर्वतारोहण, ट्रैकिंग के लिए भी ढेर सारी जगहें मौजूद हैं।


माउंट आबू


जैसे कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं वैसे ही माउंट आबू को राजस्थान का स्वर्ग कहा जाता है। नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसे माउंट आबू की भौगोलिक स्थिति, वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता राजस्थान के अन्य शहरों से एकदम अलग और मनोरम है। यहां की नक्की झील एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। यहां नक्की का मतलब है नख यानि नाखून। दरअसल इस झील के बारे में मान्यता है कि एक हिन्दू देवता ने अपने नाखूनों से खोदकर यह झील बनाई थी। इसलिए इसे नक्की नाम से जाना जाता है।

FILE


नक्की झील के चारों ओर हरियाली और पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है। इसी झील के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित सनसेट प्वाइंट से डूबते हुए सूरत का बेहद आकर्षक नजारा मन को मोह लेता है। सूर्यास्त के समय आसमान के बदलते रंगों की छटा बेहद निराली और खूबसूरत नजर आती है। साथ ही यहां से दूर तक फैले हरे भरे मैदानों के दृश्य आंखों को बेहद सुकून देते हैं। नजारा बेहद सुंदर दिखता है। इस झील में नौकायन का भी आनंद लिया जा सकता है।

माउंट आबू में वन्यजीव अभ्यारण्य भी है जहां मुख्य रूप से तेंदुए, स्लोथबियर,वाइल्ड बोर,सांभर,चिंकारा और लंगूर पाए जाते हैं। इतना ही नहीं यहां पक्षियों की लगभग 200 से ज्यादा और पौधों-वनस्पतियों की 100 से ज्यादा प्रजातियां देखी जा सकती हैं। पक्षियों में रुचि रखने वालों के लिए तो ये सबसे उपयुक्त जगह है।

इसके अलावा माउंट आबू में अचलगढ़ किला भई देखनेलायक है जिसे मेवाड़ के राजा राणा कुंभ ने एक पहाड़ी के ऊपर बनवाया था। माउंट आबू का गुरु शिखर सबसे खूबसूरत और आकर्षक जगह है जो अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है। पर्वत की चोटी पर बने एक मंदिर स्थित है जहां की दिव्यता और शांति मन को छू लेती है। ये मंदिर भगवान विष्णु के अवतार दत्तात्रेय को समर्पित है। गुरु शिखर से चारों ओर देखने पर दूर-दूर तक फैला नीला आसमान और आसपास का नजारा बहुत सुंदर दिखाई पड़ता है।


दार्जिलिंग


'क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हमेशा से एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन रहा है। कभी सिक्किम का हिस्सा रहे इस हिल स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत है यहां के चाय बागान। दूर-दूर तक फैले हरी चाय के खेत मानो धरती पर हरी चादर बिछी हो। एक समय दार्जिलिंग अपने मसालों के लिए मशहूर था लेकिन अब चाय के लिए ही ये विश्‍व स्‍तर पर जाना जाता है। यहां स्थित प्रत्‍येक चाय उद्यान का अपना-अपना इतिहास और अपनी खासियत है।

यहां के खूबसूरत और हरे-भरे चाय के बागानों से दुनियाभर में चाय निर्यात की जाती है लेकिन पश्चिम बंगाल के इस शानदार हिल स्टेशन की खूबसूरती सिर्फ इसके चाय बागान नहीं है बल्कि यहां की वादियां भी बेहद मनोहारी हैं। बर्फ से ढके सुंदर पहाड़, देवदार के जंगल, प्राकृतिक सुंदरता, कलकल करते झरने सबका मन मोह लेते हैं। अपनी इसी खूबसूरती के कारण ही इसे पहाड़ों की रानी कहा गया है और इसकी गिनती दुनियाभर के मशहूर और खूबसूरत हिल स्टेशनों में की जाती है।

दार्जिलिंग की सैर शुरु होती है मशहूर टॉय ट्रेन से जो पहाड़ियों और खूबसूरत वादियों के बीच से होते हुए गुजरती है। इसकी यात्रा के दौरान चाय के बागान, देवदार के जंगल, तीस्ता और रंगीत नदियों के संगम के खूबसूरत नजारे सैलानियों का मन मोह लेते हैं। बतसिया लूप से गुजरते समय ट्रेन यहां वृत्ताकार घूमती है और यात्रियों को 180 डिग्री के विस्तार में पहाड़ियां नजर आती हैं।

FILE


दार्जिलिंग की एक ओर मशहूर जगह है टाइगर हिल, जो शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से सूर्योदय का अद्भुत नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। यही वजह है कि कंचनजंगा की पहाड़ियों के पीछे से सूर्योदय का सतरंगी नजारा देखने के लिए रोजाना देश-विदेश से आए पर्यटक यहां जुटते हैं। इतना ही नहीं, मौसम साफ रहने पर यहां से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट भी दिखाई देती है।

FILE


दार्जिलिंग में संजय गांधी जैविक उद्यान भी है जहां रेड पांडा और ब्लैक बीयर समेत कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर, पशु-पक्षी देखे जा सकते हैं। पर्यटक यहां साइबेरियन बाघ और तिब्‍‍बतियन भेड़िए को देखने का मजा भी ले सकते हैं। दार्जिलिंग में रंगीन वैली पैसेंजर रोपवे भी है जो देश का पहला यात्री रोपवे है।