गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Priyanka Gandhi said that my father inherited martyrdom
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2024 (22:48 IST)

मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं, शहादत मिली, राजीव गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका

बोलीं, देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर

Priyanka Gandhi
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा ने गुरुवार को मुरैना (एमपी) में कहा कि उनके पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) से विरासत में संपत्ति नहीं बल्कि शहादत मिली।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि राजीव गांधी ने सत्ता में आने के बाद विरासत कर को खत्म कर दिया ताकि उन्हें अपनी मां से विरासत में मिली संपत्ति पर कर न लगे।

 
मेरे पिता को विरासत में अपनी मां से शहादत मिली : प्रियंका गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि मेरे पिता को विरासत में संपत्ति नहीं मिली, उन्हें विरासत में अपनी मां से शहादत मिली। पिछले हफ्ते मुरैना में एक रैली में मोदी ने कहा था कि पहले कानून के मुताबिक मृत व्यक्ति की आधी संपत्ति सरकार के पास चली जाती थी।
 
उन्होंने कहा था कि तब ऐसी चर्चा थी कि इंदिराजी ने अपनी संपत्ति अपने बेटे राजीव गांधी के नाम कर दी थी। (उनकी मृत्यु के बाद) सरकार को मिलने वाले पैसे को बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर को समाप्त कर दिया। कांग्रेस ने इस दावे का खंडन किया था।

 
इस बीच प्रियंका ने मोदी को मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में आवारा मवेशियों के लिए गौशालाएं बनाने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा है, सावधान रहें, अगर आपके पास 2 भैंसे हैं तो कांग्रेस उनमें से एक चुरा लेगी।
 
मोदीजी आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान करें : कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं मोदीजी को चुनौती देती हूं कि उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में आवारा मवेशियों को इकट्ठा करें और उन्हें गौशाला में रखें। उन्होंने कहा कि आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान करें। गौशाला बनाएं, उन्हें मजबूत करें, जैसा कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने किया था। गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौशालाओं ने महिलाओं को आय प्रदान की और सरकार ने उनसे गाय का गोबर खरीदा।

 
बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर : कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है और सरकारी भर्ती परीक्षाएं पेपर लीक से प्रभावित हो रही हैं, जबकि मोदी सरकार उपलब्ध रोजगार के रास्ते भी बंद कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 20 से 22 व्यापारियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया है। गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार के तहत पिछले 10 वर्षों में गरीब और गरीब हो गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कम वोटिंग के बाद भी BJP कैसे करेगी 400 पार, क्या बोले अमित शाह?