गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM narendra modi sees lahar for bjp in bihar
Last Updated : रविवार, 7 अप्रैल 2024 (11:51 IST)

बिहार में पीएम मोदी को दिखी भाजपा और एनडीए की भारी लहर

नवादा रैली से पहले बोले नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

narendra modi
PM Modi Navada rally : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा जिले में एक चुनावी जनसभा से पहले दावा किया कि बिहार में एक बार फिर भाजपा और राजग की भारी लहर दिखाई दे रही है।
 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बिहार में एक बार फिर भाजपा-राजग की भारी लहर देखने को मिल रही है। आज सुबह करीब 11 बजे नवादा की जनसभा में मतदान को लेकर उत्साहित अपने परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य मिलेगा।
 
नवादा से भाजपा के उम्मीदवार विवेक ठाकुर ने ‘एक्स’ पर बताया था कि 7 अप्रैल को नवादा में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा था कि रविवार को एक ऐतिहासिक दिन है, इसलिए नहीं कि चुनाव है और प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं, बल्कि इसलिए कि नवादा के लिए एक विस्तृत योजना प्रधानमंत्री जी ने सोच रखी है।
 
ठाकुर ने अपने पोस्ट में कहा था कि विकसित भारत जो मोदी जी का संकल्प है उसमें विकसित नवादा को सम्मिलित करते हुए एक नया अध्याय आरंभ करना है।
 
नवादा बिहार की उन 4 लोकसभा सीट में से एक है जहां पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को चुनाव होना है। पहले चरण में जमुई, औरंगाबाद और गया में भी मतदान होना है।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए राजग के प्रचार अभियान की शुरुआत जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित कर की थी जो चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में उनकी पहली रैली थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
राजकोट, रूपाला और राजपूत, क्यों सुर्खियों में हैं नरेंद्र मोदी के मंत्री पुरुषोतम?