गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Govinda joins Eknath Shindes Sena, likely to contest from Mumbai North West
Last Updated : गुरुवार, 28 मार्च 2024 (19:03 IST)

Lok Sabha Elections 2024 : शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, बोले- खत्म हुआ 14 साल का वनवास

चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार गोविंदा

Lok Sabha Elections 2024 : शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, बोले- खत्म हुआ 14 साल का वनवास - Govinda joins Eknath Shindes Sena, likely to contest from Mumbai North West
Govinda joins Eknath Shindes Sena : बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा राजनीति में दूसरी पारी खेल सकते हैं। गोविंदा के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े में शामिल हो गए हैं। खबरों की मानें तो गोविंदा को मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना-यूबीटी के अमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा, जो शिंदे खेमे के मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं।
खबरों के मुताबिक शिंदे गुट मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर की उम्र को देखते हुए गोविंदा को उम्मीदवार बना सकता है। शिवसेना यूबीटी ने अमोल कीर्तिकर का नाम घोषित किया है।
 
राम नाइक को हराया था : गोविंदा ने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नार्थ सीट से चुनाव लड़ा था और पांच बार के सांसद बीजेपी नेता राम नाइक को हरा दिया था। उस चुनाव में गोविंदा ने 48,271 वोटों से जीत हासिल की थी।
 
क्या बोले गोविंदा : गोविंदा ने कहा कि आज के दिन मैं इस पार्टी में प्रवेश कर रहा हूं ये कृपा और प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि 2009 में राजनीति से बाहर निकला था तो सोचा नही था कि वापस आऊंगा, लेकिन अब एकनाथ शिंदे जी की पार्टी में आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरा 14 साल का वनवास खत्म हुआ है।