रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Akhilesh Yadav accuses BJP regarding Covishield vaccine
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2024 (10:29 IST)

अखिलेश का आरोप, वैक्सीन कंपनी से चंदा वसूलकर BJP ने जनता की जान की बाजी लगाई

सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच की मांग की

Akhilesh Yadav's allegations against BJP regarding Covishield vaccine
Akhilesh Yadav accuses BJP : लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे सभी दल एक-दूसरे पर राजनीतिक का करारा प्रहार बोलने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं अब विपक्ष ने कोविडशील्ड वैक्सीन को चुनावी मुद्दा बना लिया है जिसके चलते समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी जनसभा में भारतीय जनता पार्टी पर आम लोगों की जिंदगी का सौदा करने का आरोप तक लगा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) का मुद्दा चुनावी मुद्दा बन चुका है।

 
अखिलेश यादव ने X पर भाजपा पर निशाना साधा : इसी के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के अपने X अकाउंट पर बयान जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि  एक व्यक्ति को 2 वैक्सीन के हिसाब से लगभग 80 करोड़ भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है।

 
इस बारे में उसका मूल फॉर्मूला बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि इससे हार्ट अटैक यानी हृदयाघात का खतरा हो सकता है। जिन लोगों ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण अपनों को खोया है या जिन्हें वैक्सीन के दुष्परिणामों की आशंका थी, अब उनका शक और डर सही साबित हुआ है।
 
सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच हो : उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। ऐसी जानलेवा दवाइयों को अनुमति देना किसी की हत्या के षड्यंत्र के बराबर है और इसके लिए जिम्मेदार सभी पर आपराधिक मुकदमा चलना चाहिए। सत्ताधारी दल ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से राजनीतिक चंदा वसूलकर जनता की जान की बाजी लगाई है। न कानून कभी उन्हें माफ करेगा, न जनता। इस मामले में सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच हो।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जेल से बाहर आए बाहुबली धनंजय सिंह का ऐलान, पत्नी के चुनाव में करेंगे प्रचार