करकरे की शहादत पर सवाल उठाने वालीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अब गोडसे को बताया देशभक्त
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वालीं भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता रही हैं।
साध्वी ने फिल्म अभिनेता कमल हासन के बयान कि नाथूराम गोडसे को पहला हिन्दू आतंकवादी बताने के सवाल पर कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं उन्हें इस लोकसभा चुनाव में जवाब मिल जाएगा।
प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि साध्वी का यह बयान आज यानी गुरुवार का ही है और मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले का है। सुश्री ठाकुर ने इस अवसर पर कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि उसके नेता आतंकवाद का समर्थन करते हैं।
इस संबंध में प्रदेश भाजपा के नेता हितेश वाजपेयी ने यहां मीडिया से प्रतिक्रिया में संभलते हुए कहा कि हम गांधी की हत्या करने वाले का महिमामंडन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि साध्वी ने यह टिप्पणी किस संदर्भ में कही है, इसके बारे में उन्हें फिलहाल जानकारी नहीं है और इस पर अभी और कुछ बोलना उचित नहीं है।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने एक टीवी चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा दोगली पार्टी है। वह मुखौटे लगाकर राजनीति करती है। पहले किसी भी मुद्दे पर कहलवाती है और फिर खंडन करती है। गोडसे निश्चित रूप से आतंकवादी था। उसने महात्मा गांधी की हत्या का प्रयास पहले भी किया था। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान शोभा नहीं देते हैं।
भोपाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अयोध्या में राम मंदिर और महाराष्ट्र के शहीद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर भी बयान दिया था। इन दोनों मामलों को लेकर भी विवाद हुआ था।