सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi on Sam Pitroda statement
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 11 मई 2019 (07:26 IST)

सैम पित्रोदा के बयान से राहुल गांधी भी नाराज, माफी मांगने को कहा

सैम पित्रोदा के बयान से राहुल गांधी भी नाराज, माफी मांगने को कहा - Rahul Gandhi on Sam Pitroda statement
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के संदर्भ में सैम पित्रोदा की ओर से दिए विवादित बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पार्टी लाइन से अलग टिप्पणी करार दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए पित्रोदा को माफी मांगनी चाहिए।
 
गांधी ने एक समाचार वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि 1984 एक ऐसी त्रासदी थी जिसने बहुत पीड़ा दी। न्याय होना चाहिए। जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।'
 
गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माफी मांगी, मेरी मां सोनिया गांधी ने माफी मांगी। हम सबने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि वह एक भयावह त्रासदी थी जो नहीं होनी चाहिए थी।'
 
खबरों के मुताबिक पित्रोदा ने गुरुवार को कहा था, 'अब क्या है 84 का? आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए। 84 में जो हुआ, वो हुआ।' इस मामले पर विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियां छिपाने के लिए उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
ये भी पढ़ें
भारतीय ने विमान में महिला के साथ की थी गंदी हरकत, ब्रिटेन में हुई जेल