रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. PM Modi Sadhvi Pragya ticket
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (10:37 IST)

पीएम मोदी ने किया साध्वी प्रज्ञा को टिकट देने का समर्थन, कहा- राहुल सोनिया भी तो जमानत पर बाहर

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मामले में आरोपी रह चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से लोकसभा का टिकट दिए जाने को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी तो जमानत पर बाहर हैं।
 
पीएम मोदी ने शुक्रवार को अंग्रेजी न्यूज़ चैनल 'टाइम्स नाउ' को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाना उन लोगों के लिए 'सांकेतिक' उत्तर है जो हिंदू संस्कृति को 'आतंकवादी' कहते हैं।

मोदी ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस का फैसला आया तो सत्य सामने आ गया। बिना सबूत के दुनिया में जिस संस्कृति ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया उसे ही आतंकवादी कह दिया। ये कांग्रेस को महंगा पड़ने वाला है।
 
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का बयान उस दिन आया है जब प्रज्ञा ठाकुर ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि 26/11 मुबंई हमले में आईपीएस ऑफीसर हेमंत करकरे की मौत इसलिए हुई थी, क्योंकि उन्होंने हेमंत करकरे को श्राप दे दिया था। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान का विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने अपने इस बयान को यह कहकर वापस ले लिया था कि विपक्षियों को इससे फायदा होगा।