शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2019 (21:50 IST)

मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- ATM की तरह किया रक्षा सौदों का इस्तेमाल

Narendra Modi। मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- एटीएम की तरह किया रक्षा सौदों का इस्तेमाल - Narendra Modi
सोलन (हिमाचल प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर रक्षा सौदों को ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
 
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि यदि पिछली यूपीए सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्वकाल के दौरान की वृद्धि दर बनाए रखी होती तो आज यह कहीं ज्यादा होती।
 
मोदी ने कहा कि भारत सैन्य बलों की 70 फीसदी जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर हुआ करता था और कांग्रेस ने रक्षा सौदों का इस्तेमाल एटीएम की तरह किया।
 
प्रधानमंत्री ने सिख विरोधी दंगों पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यदि 'नामदार' परिवार से कोई सवाल पूछता है तो वह 'हुआ तो हुआ' कहकर जवाब देते हैं।
 
मोदी ने केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सैन्य बलों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेटों की खरीद में 6 साल की देरी की। मैं पहली बार वोट डालने वाले वोटरों से अनुरोध करता हूं कि वे विकास सुनिश्चित करने के लिए वोट डालें। 
ये भी पढ़ें
दुष्कर्म के मामले पर कश्मीर में बवाल, हिंसा में दर्जनों सुरक्षाकर्मी जख्मी, कई इलाकों में कफर्यू