मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Modi attacks Mamta Banerjee in Kuchbihar
Written By
Last Modified: कूच बिहार , रविवार, 7 अप्रैल 2019 (11:20 IST)

पश्चिम बंगाल में गरजे मोदी, चैन से सो नहीं पा रही है स्पीड ब्रेकर दीदी

पश्चिम बंगाल में गरजे मोदी, चैन से सो नहीं पा रही है स्पीड ब्रेकर दीदी - Modi attacks Mamta Banerjee in Kuchbihar
कूच बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी आज चैन से सो नहीं पा रही है।
 
मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में जमीन खिसकना क्या होता है, अगर किसी को समझना हो, तो दीदी की बौखलाहट, दीदी का गुस्सा, देखकर समझ सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वो जिस तरह भड़क रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी कितनी डरी हुई हैं।
 
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले आए दिन आतंकवादी हमले होते थे, वो कहां से आते थे, कौन उनको भेजता था, ये तब की सरकार को भी पता था। हमारे जांबाज सपूत तब की सरकार से बदला लेने के लिए कहते थे लेकिन सरकार के कदम फैसला लेने से पहले ही कांप जाते थे। भारत कभी आतंकवादियों के घर में घुसकर मारेगा, ये भी नामुमकिन लगता था, लेकिन अब ये भी मुमकिन है।
 
मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ जमीन समझौता दशकों से लटका हुआ था। कूच बिहार के लिए ये कितना महत्वपूर्ण था। इस समझौते पर कभी अमल होगा, ये भी नामुमकिन लगता था। लेकिन ये भी मुमकिन हुआ।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कमलनाथ के OSD के घर दिल्ली के IT अफसरों ने डाला छापा, भारी मात्रा में नकदी बरामद