मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Might think of contesting from Vadodara if I join politics: Vivek Oberoi
Written By
Last Updated :वडोदरा , रविवार, 7 अप्रैल 2019 (08:15 IST)

बायोपिक में निभाया पीएम मोदी का किरदार, अब इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

बायोपिक में निभाया पीएम मोदी का किरदार, अब इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव - Might think of contesting from Vadodara if I join politics: Vivek Oberoi
वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में उनकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं तो वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा से चुनाव लड़ सकते हैं।
 
उमंग कुमार द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रचार के लिए आए अभिनेता ने यहां पारुल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लेने के दौरान यह बात कही। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।
 
विवेक ओबेराय ने फिल्म के बारे में कहा, 'यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है, जो देश के प्रधानमंत्री बने और बिना किसी समर्थन या जातिगत राजनीति के दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं।'

फिल्म पर फैसला सोमवार को : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के रिलीज को लोकसभा चुनावों तक टालने या नहीं टालने पर चुनाव आयोग द्वारा सोमवार से पहले अंतिम निर्णय लेने की संभावना नहीं है। सोमवार को इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी।
 
कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा दाखिल एक याचिका में चुनाव आयोग को एक पक्ष बनाया गया है। कार्यकर्ता ने शीर्ष अदालत से मांग की है कि फिल्म के प्रदर्शन को लंबित किया जाए क्योंकि यह लोकसभा चुनावों में असर डाल सकती है। सूत्रों के मुताबिक अब चुनाव आयोग कोई भी फैसला शीर्ष अदालत में मामले को देखने के बाद ही लेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, सीएम कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग का छापा