गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Jaya Prada attacks Ajam Khan in Rampur
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (16:11 IST)

जयाप्रदा का सनसनीखेज आरोप, मेरी अश्लील तस्वीरें बांटी जा रही थीं, किसी नेता ने मदद नहीं की

जयाप्रदा का सनसनीखेज आरोप, मेरी अश्लील तस्वीरें बांटी जा रही थीं, किसी नेता ने मदद नहीं की - Jaya Prada attacks Ajam Khan in Rampur
लखनऊ। रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया कि  मेरी अश्लील तस्वीरे बांटी जा रही थी, किसी नेता ने मदद नहीं की।
 
उन्होंने कहा ‍कि मैंने मुलायम सिंह जी को भी बताया कि मेरी अश्लील तस्वीरे रामपुर में घुमा रहे हैं, मुझे बचाए लेकिन रामपुर में किसी नेता ने मेरी मदद नहीं की। मुझे मजबूरी में रामपुर छोड़कर जाना पड़ा। 
 
जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान को मैंने भाई कहा, लेकिन बहन के नाम पर उन्होंने मुझे बददुआ दी। उन्होंने मुझे हमेशा जलील किया, हरदम मेरा अपमान किया। क्या हमारे भाई कभी इस नजर से देखते हैं कि मैं नाचने वाली हूं।