गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Farooq Abdullah attacks PM Modi
Written By
Last Updated :श्रीनगर , बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (17:27 IST)

मोदी पर बड़ा हमला, अभिनय में दिलीप कुमार, शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ा

मोदी पर बड़ा हमला, अभिनय में दिलीप कुमार, शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ा - Farooq Abdullah attacks PM Modi
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अच्छे अभिनेता हैं और अभिनय के मामले में उन्होंने कई स्थापित अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। 
 
अब्दुल्ला ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार सभी मोर्चे पर नाकाम रही है और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति को ‘भुनाना’ चाहती है।
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। हालांकि, उन्होंने पुलवामा हमले के पीछे छुपकर बचने का रास्ता देख लिया है। छत्तीसगढ़ में जब सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए तो मोदी वहां नहीं गए। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों की कुर्बानी उन्हें (मोदी को) प्रभावित नहीं करती। वह बेफिक्र रहते हैं।
 
अब्दुल्ला ने गंदेरबल में एक रैली में आरोप लगाया कि (पुलवामा हमले के) सीआरपीएफ के शहीद जवानों के शव दिल्ली लाए गए तो मोदी शूटिंग में मसरूफ थे। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा अभिनेता नहीं देखा है। अभिनय कला में मोदी ने दिलीप कुमार, राज कपूर और शाहरूख खान जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। (भाषा)