रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. duplicate of cm yogi adityanath with akhilesh yadav is center of attraction
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2019 (20:26 IST)

क्या योगी आदित्यनाथ ने किया अखिलेश यादव के मंच से प्रचार?

क्या योगी आदित्यनाथ ने किया अखिलेश यादव के मंच से प्रचार? - duplicate of cm yogi adityanath with akhilesh yadav is center of attraction
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार थम गया है। पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गई है। इसमें भगवाधारी एक शख्स अखिलेश के मंच पर दिखाई दे रहा है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने ट्‍वीट किया है।
अखिलेश यादव ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबाजी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं।' इस फोटो में अखिलेश यादव के साथ भगवा वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति नजर आ रहा है जो वेशभूषा के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल लग रहा है। इस युवक की उपस्थिति आजकल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी मंच पर भी दिख रही है। 
 
फैजाबाद और बाराबंकी में चुनाव प्रचार करने के दौरान भी अखिलेश यादव के साथ भगवा वस्त्र धारण किए हुआ यह शख्स नजर आया। मंच पर युवक को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए थे। इस दौरान पूर्व सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा था कि, ' बाबा तो गोरखपुर जा रहे थे, लेकिन हम इन्हें फैजाबाद ले आए हैं।'
बाराबंकी में अखिलेश ने कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया है। अब तो कोई चक्कर नहीं है। हम इनको पहले फैजाबाद ले गए और अब बाराबंकी में लेकर आए हैं।' बता दें कि भगवा वस्त्र धारण किए यह युवक आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। खास बात यह है कि अखिलेश यादव इस युवक को अपने साथ चुनावी मंचों पर साथ लेकर जा रहे हैं। हालांकि यह युवक कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।