मैं राजनीति नहीं जानती। मैं राजनीति पर लिखती भी नहीं हूं। लेकिन पिछले दिनों मेरी राजनीति में दिलचस्पी बढ़ी दो व्यक्तियों की वजह से। बताने की जरूरत नहीं कि यह दो शख्स हैं अरविंद केजरीवाल और दूसरे नरेन्द्र मोदी।
मोदी पर इतना लिखा जा रहा है कि मेरा लिखना फिलहाल मायने नहीं रखता पर हां मैं अरविंद केजरीवाल के लिए लिखना चाहती हूं। जमाने भर को पत्र लिखने वाले अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखना चाहती हूं। क्योंकि हमें अरविंद से जवाब चाहिए कुछ भीतर खौलते हुए सवालों के।