रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Take Dinosaurs Home to Personal Storage
Written By DW
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (09:09 IST)

निजी संग्रहण के लिए बोली लगाओ, डायनासोर घर ले जाओ

निजी संग्रहण के लिए बोली लगाओ, डायनासोर घर ले जाओ - Take Dinosaurs Home to Personal Storage
हांगकांग में टाइरैनोसौरस रेक्स के एक कंकाल की नीलामी होने वाली है। निजी संग्रहण करने वालों के लिए तो इसे एक रोचक मौका माना जा रहा है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह विज्ञान के लिए हानिकारक है। टी-रेक्स के कंकाल की नीलामी नवंबर 2022 में होगी जिसके लिए कंकाल को सिंगापुर में अभी से प्रदर्शनी पर लगा दिया गया है।
 
80 हड्डियों के इस ढांचे का वजन 1,400 किलो है। क्रिस्टीज ने बोली शुरू करने की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया। कंकाल का नाम 'शेन' रखा गया है जिसका मतलब है 'देवता जैसा'। यह करीब 6.7 करोड़ साल पहले के युग का है।
 
इसे 3 दिनों तक प्रदर्शनी पर रखा जाएगा और उसके बाद हांगकांग भेज दिया जाएगा, जहां उसकी नीलामी होगी। नीलामी कराने वाली कंपनी क्रिस्टीज का कहना है कि एशिया में पहली बार किसी टी-रेक्स के कंकाल की नीलामी होने वाली है।
 
क्रिस्टीज एशिया-प्रशांत के अध्यक्ष फ्रांसिस बेलिन ने बताया कि दुनिया में 20 टी-रेक्स हैं और उनमें से एक भी न किसी एशियाई संस्थान के पास है या न किसी एशियाई कलेक्टर के पास। हमारी वाकई ये इच्छा है कि यहां हमारे एशियाई कलेक्टरों के बीच शेन को एक नया घर मिले।
 
नीलाम हुए कई डायनासोर
 
यह एक व्यस्क का कंकाल है जिसकी ऊंचाई 4.6 मीटर है और लंबाई 12 मीटर। अंदाजा लगाया जाता है कि यह एक नर का कंकाल है। इसे 2020 में अमेरिका के मोंटाना में हेल्स क्रीक फॉर्मेशन से निजी जमीन से खुदाई कर निकाला गया था। सिंगापुर में उसे देखने गए 33 वर्षीय लॉरेन लिम ने बताया कि मैंने कभी भी असली जीवाश्म नहीं देखा। मैं इसे देख कर विस्मित हूं, क्योंकि यह काफी भव्य है।
 
शेन हाल के सालों में नीलाम होने वाला पहला डायनासोर नहीं है। जुलाई में पहली बार एक गोर्गोसौरस के कंकाल की नीलामी हुई। वह न्यूयॉर्क में 61 लाख रुपयों में बिका। 2020 में क्रिस्टीज ने स्टैन नाम के एक और टी-रेक्स को 3.18 करोड़ डॉलर में बेचा।
 
लेकिन पूर्व ऐतिहासिक खोजों की नीलामी के इस चलन को लेकर कुछ विशेषज्ञ चिंतित हैं। एडिनबरा विश्वविद्यालय में जीवाश्मिकी वैज्ञानिक स्टीव ब्रुसाते कहते हैं कि डायनासोरों का इस तरह कुलीन वर्गों के लिए संग्रहण करने वाले खिलौने बन जाना दुखद है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यह चलन विज्ञान के लिए एक बुरी खबर है और यह भी कहा कि इन जीवाश्मों की जगह संग्रहालयों में है।
 
अमेरिकी जीवाश्मिकी वैज्ञानिक थॉमस कार ने इस तरह की बिक्री को निश्चित रूप से विज्ञान के लिए हानिकारक बताया, अगर उन कंकालों का बिक्री से पहले अध्ययन कर लिया गया हो तो भी। उन्होंने कहा कि एक सुरक्षित, स्थायी संग्रहण यह सुनिश्चित करता है कि एक वैज्ञानिक एक जीवाश्म के बारे में जो बातें पता लगाता है, उनका परीक्षण कर दोहराया भी जा सके, व्यावसायिक रूप से रखे गए एक जीवाश्म के साथ जरूरी नहीं कि ऐसा किया जा सके।
 
क्रिस्टीज के बेलिन ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि एक सरकारी संस्थान शेन को खरीदेगा। उन्होंने यह भी बताया कि शेन के पूरे कंकाल पर पूरी तरह से शोध किया जा चुका है, थ्रीडी में रिकॉर्ड भी किया जा चुका है और शोध के लिए कंकाल के सभी हिस्से लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम मजबूती से यह उम्मीद करते हैं कि इसका नया मालिक, संस्थान हो या निजी, यह सुनिश्चित करेगा कि लोग इसे देख पाएं।(सांकेतिक चित्र)
 
सीके/एए (एएफपी)
 
Edited by: Ravindra Gupta