• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Plastic surgery
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (11:50 IST)

कैसी कैसी प्लास्टिक सर्जरी चाहते हैं लोग

कैसी कैसी प्लास्टिक सर्जरी चाहते हैं लोग | Plastic surgery
आप यकीन नहीं करेंगे कि लोग प्लास्टिक सर्जनों के पास कैसी कैसी रिक्वेस्ट लेकर आते हैं। वेबसाइट थ्रिलिस्ट ने प्लास्टिक सर्जनों से पूछा तो बहुत मजेदार बातें सामने आईं।
नाभि हटा दो : मेरे पास साल भर पहले एक ईमेल आया कि क्या नाभि को पूरी तरह हटाया जा सकता है, ताकि मैं क्लोन जैसी दिख सकूं। मैंने कहा कि ऐसा हो तो सकता है लेकिन निशान रह जाएगा। फिर कोई जवाब नहीं आया।- डॉ. डेविड बी। रीथ
 
बाल उगा दो : एक महिला चाहती थी कि बिकिनी एरिया में बाल बढ़ा दिए जाएं। वैसे तो लोग बाल हटवाने आते हैं।- डॉ. नॉर्मन रोव
 
जीभ दो फाड़ कर दो : मुझसे एक मरीज ने कहा जीभ को दोफाड़ कर दो। एक अन्य ने कहा कि एड़ी में थोड़ी चर्बी डाल दो ताकि चलते वक्त मजा आए। - डॉ. जोनाथन कैपलान
 
सींग लगा दो : मुझसे लोग कह चुके हैं कि सींग लगा दो। एक ने कहा कि जीभ को चाकू जैसी पैनी कर दो। मैंने साफ इनकार कर दिया।- डॉ. जेफ्री श्पीगल
 
टखने का मांस : मुझसे एक बार एक व्यक्ति ने कहा था कि टखने का मांस निकाल दो ताकि टखने की हड्डी दिखे।- डॉ. गिल्बर्ट ली
 
रिपोर्ट: विवेक कुमार
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में इतना प्राचीन भव्य मंदिर