ढाई अरब रुपये में बिकी चीन की पुरानी कटोरी
चीनी मिट्टी से बनी एक हजार साल पुरानी एक कटोरी ने 3.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कीमत वसूल कर पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। चीन का सिरेमिक इतना महंगा पहले कभी नहीं बिका।
हांगकांग के नीलामी घर में बिकी इस कटोरी की कीमत भारतीय रुपये में 2 अरब 47 करो़ड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा है। यह कटोरी ब्रश साफ करने के लिए बनाई गयी थी और यह चीन के दुर्लभ सिरेमिक का एक नमूना है जिसे उत्तर के सोंग वंश के राजाओं ने अपने शाही दरबार में इस्तेमाल किया था। कटोरी की नीलामी मशहूर नीलामी घर सोदबी ने कराई। सोदबी का कहना है कि निजी लोगों के पास इस तरह के सिर्फ चार नमूने मौजूद है। 13 सेंटीमीटर के व्यास वाली इस कटोरी का रंग नीला है।
नीलामी घर सोदबी ने बताया कि इस कटोरी को खरीदने वाला दुनिया के सामने नहीं आना चाहता। सोदबी ने यह बताने से भी मना कर दिया कि यह शख्स चीन का है या कहीं और का। सोदबी एशिया के डिप्टी चेयरमैन निकोलस चाओ ने पत्रकारों से कहा, "चीनी सिरेमिक के लिए यह नया रिकॉर्ड है, इसके साथ ही आज हमने इतिहास रच दिया है।" इससे पहले 2014 में मिंग वंशजों का एक वाइन कप 3.60 करोड़ अमेरिकी डॉलर में बिका था।
चीन के अलग अलग रजवाड़े अपनी शानदार सिरेमिक के लिए दुनिया भर में विख्यात है। सोंग काल को इस इलाके में दुनिया के कुछ सबसे नायाब सिरेमिक बनाने का श्रेय दिया जाता है। सोंग सिरेमिक खासतौर से अपनी बारीकी, सरलता और खास चमक के लिए विख्यात हैं। नायाब चीजों के कद्रदान दुनिया भर में इस सिरेमिक के नमूनों की तलाश में रहते हैं।
इसी साल सबसे महंगे हीरे की बिक्री का रिकॉर्ड भी टूटा था। पिंक स्टार नाम के एक विशाल हीरे को 17 करोड़ अमेरिकी डॉलर में खरीद कर नया रिकॉर्ड बनाया गया।
- एनआर/एमजे (एएफपी)