• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuzavendra Chahal hattrick abruptly ends Chennai Super Kings at one ninty runs
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (21:41 IST)

यजुवेंद्र चहल की हैट्रिक ने चेन्नई को 200 रन बनाने से रोका (Video)

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 191 रनों का लक्ष्य

IPL
CSKvsPBKS सैम करन (88) की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए रनों का 191 लक्ष्य दिया।आज यहां पंजाब किंग्‍स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 22 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। शेख रशीद (11) और आयुष म्हात्र (सात) रन बनाकर आउट हुये। चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट रवींद्र जडेजा (17) के रूप में गिरा। डेवाल्ड ब्रेविस 26 गेंदों में 36 रन को ओमरजई ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड आउट किया। 172 के स्कोर पर मार्को यानसन ने सैम करन को जॉश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई के बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
सैम करण ने 47 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाते हुए (88) रनों की पारी खेली। इसके बाद यजुवेंद्र चहल ने चेन्नई के लगातार चार विकेट झटक दिये। महेन्द्र सिंह धोनी (11), दीपक हुड्डा (दो), अंशुल काम्बोज और नूर अहमद (शून्य) पर आउट हुये। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शिवम दुबे (11) को आउटकर चेन्नई की पारी का 190 के स्कोर पर अंत कर दिया।पंजाब किंग्स के लिए यजुवेंद्र चहल ने चार विकेट लिये। अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन को दो-दो विकेट मिले। अजमतउल्लाह ओमरजई और हरप्रीत बराड़ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
4 विकेटों से चेन्नई को चेपॉक में हराकर पंजाब ने किया प्लेऑफ से बाहर