24वें ओवर में ब्राइडन कार्स ने हैरी ब्रूक के हाथों करूण नायर को कैच आउट कराकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। करूण नायर ने 50 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली। भोजनकाल तक भारत ने दो विकेट पर 98 रन बना लिये। यशस्वी जायसवाल (नाबाद 62) शुभमन गिल (एक) रन क्रीज पर मौजूद हैं। जायसवाल ने 69 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके लगाए हैं।इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स ने एक-एक विकेट लिया।(एजेंसी)Lunch on the opening day in Edgbaston #TeamIndia 98/2 after 25 overs
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
Yashasvi Jaiswal and Captain Shubman Gill at the crease
Scorecard https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/f07en4QQVj