शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vishnu Solanki scores a ton after losing daughter
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (20:57 IST)

बेटी की मौत और पिता ने जड़ा शतक, हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी को सलाम

बेटी की मौत और पिता ने जड़ा शतक, हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी को सलाम - Vishnu Solanki scores a ton after losing daughter
रणजी में बड़ौदा की ओर से शतक बनाने वाले विष्णु सोलंकी को हर कोई सलाम कर रहा है। इसकी एक खास वजह है। शतक तो हर कोई जड़ता है लेकिन जिन परिस्थितियों में विष्णु ने शतक जड़ा था वह खासा मुश्किल था।

विष्णु सोलंकी के यहां हाल ही में एक लड़की का जन्म हुआ था लेकिन स्वास्थय संबधी कुछ स्थिति के कारण वह दुनिया में नहीं रही। अचानक खुशी मातम में बदल गई। इस स्थिति में भी सोलंकी मैदान पर उतरे और उन्होंने शतक जड़ा। उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 12 चौके लगाकर 104 रन बनाए।
ऐसा साल 1999 में सचिन तेंदुलकर के साथ हुआ था जब भारत वनडे विश्वकप में पहला मैच हार गया था और उन्हें पिताजी के देहांत के बाद इंग्लैंड से भारत वापस आ गए थे। हालांकि भारत दूसरे मैच में भी हार गया था और वह देश के लिए खेलने गए थे और फिर शतक जड़कर भारत तो टूर्नामेंट में जिंदा रखा था।
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 में 7 विकेट से श्रीलंका को हराकर जीती सीरीज