गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rohit Sharma took a bid dive in ICC test batsmen rankings
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (17:11 IST)

BGT के बाद विराट कोहली 27वीं तो रोहित शर्मा 42वें टेस्ट रैंक पर फिसले

BGT के बाद विराट कोहली 27वीं तो रोहित शर्मा 42वें टेस्ट रैंक पर फिसले - Virat Kohli and Rohit Sharma took a bid dive in ICC test batsmen rankings
बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ताजा टेस्ट रैंकिंग में तीन अंक के नुकसान के साथ 614 रेटिंग अंकों के साथ 27वें स्थान पर आ गए हैं। रोहित शर्मा का हाल ताजा टेस्ट रैंकिंग में दो अंकों की गिरावट के साथ 554 प्वाइंट्स के साथ 42वें नंबर पर आ गए हैं।

विराट कोहली ने 5 मैचों में 23 की औसत के साथ 190 रन बनाए। पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाए हैं।वहीं स्थायी कप्तान रोहित शर्मा के लिए तो यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं गई। उन्होंने 4 मैचों में 6 की औसत से 31 रन बनाए।कभी यह दोनों बल्लेबाज टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल होते थे अब इनके बुरे हाल है।

ऋषभ पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गए है। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा पहली पारी में अहम शतक से तीन पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए, उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 769 रेटिंग भी हासिल की। वहीं, काइल वेरेने शानदार शतक से चार पायदान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुंच गए।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैकिंग 908 अंक के साथ शीर्ष पर है।बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 32 विकेट लेने वाले बुमराह गेंदबाजों की रैकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले 907 अंक से किसी भी भारतीय गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग रेटिंग का रिकॉर्ड बनाने वाले बुमराह ने एससीजी में पहली पारी में दो विकेट लेने के बाद अपनी रेटिंग में एक अंक का सुधार किया। गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर रवींद्र जडेजा 745 रेटिंग अंक, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड 29 पायदान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर आ गए हैं। पैट कमिंस दूसरे, कैगिसो रबाडा तीसरे, हेजलवुड दो पायदान नीचे लुढककर चौथे पर पहुंच गये है।