गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Verbal spat with Yusuf Pathan proved heave on the wallet of Mitchell Johnson
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (16:41 IST)

जानिए मिचेल जॉनसन और यूसूफ पठान में से किस खिलाड़ी को झगड़ना पड़ा महंगा (Video)

जानिए मिचेल जॉनसन और यूसूफ पठान में से किस खिलाड़ी को झगड़ना पड़ा महंगा (Video) - Verbal spat with Yusuf Pathan proved heave on the wallet of Mitchell Johnson
जोधपुर: लीजेंड लीग क्रिकेट (एलएलसी) में विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ तीखी बहस करने के कारण इंडिया कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और साथ ही चेतावनी भी दी गई है।

यह घटना इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच रविवार को खेले गये क्वालीफायर मैच के दौरान घटी, जहां जॉनसन प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाज यूसुफ पठान के साथ बहस करने लगे। इस मामले में अंपायरों के हस्तक्षेप करने से पहले उन्होंने ने यूसुफ को धक्का भी दिया।

घटना की जांच के बाद इस लीग के आयुक्त रवि शास्त्री की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने जॉनसन को दंडित करने और साथ ही आधिकारिक चेतावनी देने का फैसला किया।
लीग के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रहेजा ने कहा, ‘‘ हम इस लीग के माध्यम से गंभीर और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यहां हैं। कल क्वालीफायर मैच के दौरान मैदान पर जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमने कई बार वीडियो को बारीकी से देखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि सभी को स्पष्ट संदेश मिल गया होगा कि खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण है और इस लीग में ऐसी कोई चीज नहीं दोहराई जाएगी।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियन्स के लिए सिर्फ 1 मैच छोड़ा, भारत के लिए छोड़े 54 मैच जसप्रीत बुमराह ने