गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. UC miss cricket competition
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (10:11 IST)

आईपीएल के दौरान होगी लोकप्रिय यूसी मिस क्रिकेट प्रतियोगिता

आईपीएल के दौरान होगी लोकप्रिय यूसी मिस क्रिकेट प्रतियोगिता - UC miss cricket competition
नई दिल्ली। विश्व के नंबर 1 ब्राउज़र और कंटेंट प्लेटफार्म यूसी ब्राउज़र ने आईपीएल 2019 के दौरान लोकप्रिय यूसी मिस क्रिकेट प्रतियोगिता एक बार फिर से शुरू की है। भारत की पहली क्रिकेट थीम ऑनलाइन सौंदर्य स्पर्धा के लक्ष्य के साथ यूसी मिस क्रिकेट एक रोमांचक पेशकश है।

पिछले साल इस प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और इसमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, मिस इंडिया प्रियदर्शिनी चटर्जी और लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री शिरिन सेवानी ने हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता एक मई तक चलेगी और शीर्ष 8 का चयन 20 अप्रैल तक तथा शीर्ष 3 का चयन 27 अप्रैल तक किया जाएगा।

यूसी ब्राउज़र 1.5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार के साथ सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले विजेता को सम्मानित करेगा। नए उभरते सितारे को 3 मई, 2019 को न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर एक बिलबोर्ड में जगह दी जाएगी। पहले और दूसरे उपविजेता को क्रमशः एक लाख रुपए और 50000 रुपए मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
किदांबी श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में आठवें स्थान पर, हर्षिल दानी ने लगाई 22 स्थान की छलांग