किदांबी श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में आठवें स्थान पर, हर्षिल दानी ने लगाई 22 स्थान की छलांग
नई दिल्ली। दुनिया के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत एक स्थान के नुकसान से मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि युवा हर्षिल दानी 22 स्थान की छलांग के साथ 89वें पायदान पर हैं।
दानी को डच इंटरनेशनल में खिताब की बदौलत रैंकिंग में फायदा मिला। पिछले हफ्ते सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे समीर वर्मा एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप तीन स्थान चढ़कर 39वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
हाल में पोलिश ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्य सेन भी दो स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय क्रमश: 20वें और 21वें स्थान पर बरकरार हैं। पीवी सिंधू और साइना नेहवाल की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये दोनों क्रमश: छठे और नौवें स्थान पर हैं।