गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka announced to build country's largest cricket stadium, Jayawardene objected
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (14:08 IST)

श्रीलंका ने देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया, जयवर्धने को ऐतराज

श्रीलंका ने देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया, जयवर्धने को ऐतराज - Sri Lanka announced to build country's largest cricket stadium, Jayawardene objected
कोलंबो। श्रीलंका ने होमागामा में देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला किया है जिस पर सवाल उठाते हुए पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि मौजूदा बुनियादी ढांचे का ही पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। 
 
सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट के साथ मिलकर रविवार को घोषणा की कि वह होमागामा में देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाएगी जो 26 एकड़ में फैला होगा और जिसकी दर्शक क्षमता 60000 होगी। इसकी लागत तीन से चार करोड़ डॉलर आएंगी। 
 
जयवर्धने ने ट्वीट किया, ‘हम मौजूदा स्टेडियमों में ही इतना अंतरराष्ट्रीय या प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल पाते तो दूसरे की क्या जरूरत है।’ श्रीलंका में फिलहाल आठ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है जो कैंडी, गाले, कोलंबो, हंबनटोटा, दाम्बुला, पल्लेकेले और मोरातुवा में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौत के बाद भी नहीं मिला सम्मान, UP सरकार ने ट्रक में भेजे 3 शव