गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smriti Mandhana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2019 (00:39 IST)

स्मृति मंधाना के 90 रन से ट्रेलब्लेजर्स की 2 रन से रोमांचक जीत

Smriti Mandhana। स्मृति और गेंदबाजों ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रनों की जीत दिलाई - Smriti Mandhana
जयपुर। कप्तान स्मृति मंधाना की 90 रन की शानदार पारी की बदौलत ट्रेलब्लेजर्स ने महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सुपरनोवास के खिलाफ सोमवार को 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
 
ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि सुपरनोवास की टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 46 रन की शानदार पारी के बावजूद छह विकेट पर 138 रन ही बना सकी।
 
मंधाना ने 67 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने ट्वंटी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया लेकिन शतक से मात्र 10 रन दूर रह गयीं। भारतीय बल्लेबाज ने हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। 
 
हरलीन देओल ने 44 गेंदों पर 36 रन में 3 चौके लगाए। हरलीन का विकेट 19वें ओवर में और मंधाना का विकेट 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। सुपरनोवास की तरफ से राधा यादव ने 28 रन पर दो विकेट लिए जबकि अनुजा पाटिल और सोफी डिवाइन को एक-एक विकेट मिला।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवास की तरफ से ओपनर चामरी अटापट्टू ने 26, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 और सोफी डिवाइन ने 22 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए।
 
सुपरनोवास को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे जो बेहद मुश्किल काम था, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने झूलन गोस्वामी की पहली दो गेंदों पर चौके, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौके लगाकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। 
         
सुपरनोवास को आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे लेकिन ली ताहुहु रन आउट हो गईं और ट्रेलब्लेजर्स ने 2 रन से मैच जीत लिया। सुपरनोवास ने छह विकेट पर 138 रन बनाए। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर नाबाद 46 रन में आठ चौके लगाए।
ये भी पढ़ें
साना मीर ने पाकिस्तान को वनडे में दिलाई अब तक की सबसे बड़ी जीत