स्मृति मंधाना बोलीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए घरेलू क्रिकेट में सुधार जरूरी
गुवाहाटी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुधार करने के लिए घरेलू क्रिकेट में अधिक निडर बल्लेबाजों की जरूरत है।
भारतीय महिला टीम टी-20 प्रारूप में लगातार 6 मैच गंवा चुकी है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के पहले दोनों मैच गंवाए हैं। इससे पहले उसे न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों में भारतीय टीम 120 रनों से कम का स्कोर ही बना पाई।
आईसीसी की वर्ष की क्रिकेटर चुनी गईं मंधाना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में बहुत बड़ा अंतर है। इस अंतर को कम करने की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट से आने वाली बल्लेबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग तरह की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि हमारे घरेलू सर्किट में सुधार की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट में थोड़ी निडरता होनी चाहिए, क्योंकि अगर आप घरेलू स्तर पर बेखौफ क्रिकेट खेलते हो तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसी तरह की क्रिकेट खेलते हो।