• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smriti Mandhana
Written By
Last Updated : रविवार, 10 मार्च 2019 (20:41 IST)

आईसीसी महिला टी-20 में स्मृति मंधाना करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

Smriti Mandhana। स्मृति मंधाना टी 20 में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, हरमनप्रीत नौवें स्थान पर खिसकीं - Smriti Mandhana
दुबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी महिला टी-20 की खिलाड़ियों की रैंकिंग में 3 पायदान चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गई हैं।
 
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में टीम की अगुवाई करने वाली और वनडे में शीर्ष रैंकिंग की बल्लेबाज मंधाना ने 3 मैचों में 72 रन बनाए जिसमें तीसरे मैच में लगाया गया अर्द्धशतक भी शामिल है। एड़ी की चोट के कारण इंग्लैंड श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाली हरमनप्रीत 2 पायदान नीचे 9वें स्थान पर खिसक गई हैं।
 
गेंदबाजों में राधा यादव 5 पायदान ऊपर 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट लिए थे। बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने भी 2 मैचों में 3 विकेट लिए और वे 3 पायदान आगे 56वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल 35वें से 31वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
 
इंग्लैंड की डेनियल वाइट ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। इंग्लैंड की 3-0 से जीत में 123 रन बनाने वाले वाइट 2 पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं। टैमी ब्यूमोंट और कप्तान हीथर नाइट भी 2-2 पायदान ऊपर 26वें और 33वें स्थान पर पहुंच गई हैं। लॉरेन विनफील्ड (8 पायदान ऊपर 45वें) और सोफिया डंकले (16 पायदान ऊपर 86वें) भी आगे बढ़ने में सफल रहीं।
 
इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर लिनसे स्मिथ ने श्रृंखला में 5 विकेट लेने के दम पर 185 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वे 95वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, बुमराह का गेंदबाजी एक्शन हो सकता है घातक