1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill dons Manchester United jersey in a crossover
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 21 जुलाई 2025 (15:07 IST)

Man United से मिली टीम इंडिया, कप्तानों ने जर्सी की अदला बदली की (Video)

भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलरों से मिली

Indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलाकात करने के साथ जर्सी का आदान-प्रदान किया और कुछ हल्की फुल्की ‘ड्रिल्स’ (अभ्यास) के दौरान बातचीत की।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ‘मैनचेस्टर में यूनाइटेड’ शीर्षक के साथ इस मुलाकात की कई तस्वीरें साझा कीं जिनमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी कैरिंगटन स्थित क्लब के ट्रेनिंग मैदान में उनके साथ फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एडिडास द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्टार डिफेंडर हैरी मैगुइरे को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम 23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने के लिए मैनचेस्टर में है। लीड्स और लंदन में जीत के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है जबकि भारत बर्मिंघम में विजयी रहा है।
मैनचेस्टर यूनाईटेड के मुख्य कोच रूबेन अमोरिम और इस प्रसिद्ध क्लब के मुरीद भारतीय क्रिकेट टीम के गौतम गंभीर की एक साथ तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं।

अन्य तस्वीरों में गिल ब्रूनो फर्नांडीस के साथ, सिराज अमद डायलो के साथ और जसप्रीत बुमराह मेसन माउंट और हैरी मैगुइरे के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों टीमों और उनके सहयोगी स्टाफ की एक संयुक्त तस्वीर भी सामने आई।

कार्यक्रम की शुरुआत मैनचेस्टर यूनाइटेड के वरिष्ठ अधिकारियों और क्लब के दिग्गजों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई जिसके बाद दोनों टीमों के बीच जर्सी का प्रतीकात्मक आदान-प्रदान हुआ।इस दौरान फुटबॉल और क्रिकेट के हल्के फुल्के अभ्यास के अलावा खिलाड़ियों और कोचों ने बातचीत की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सचिन, गावस्कर के शतक, लेकिन मैनचेस्टर पर 9 में से एक बार भी नहीं जीता भारत