शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer dropped Rassie Van Der Dussein at a crucial moment
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जून 2022 (12:21 IST)

श्रेयस अय्यर का कैच छोड़ना रहा टर्निंग प्वाइंट, ट्विटर पर हुए ट्रोल

मैच के मुजरिम बने श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर का कैच छोड़ना रहा टर्निंग प्वाइंट, ट्विटर पर हुए ट्रोल - Shreyas Iyer dropped  Rassie Van Der Dussein at a crucial moment
रासी वान डेर डुसेन को श्रेयस अय्यर द्वारा जीवनदान दिया जाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत पर भारी पड़ा। रासी वान डेर डुसेन को 29 के स्कोर पर श्रेयस ने आवेश खान की गेंद पर जीवनदान दिया था जो भारत को महंगा पड़ा। इसके बाद वान डेर डुसेन ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेली। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।श्रेयस अय्यर का यह कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर भी कुछ इस तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।


स्ट्राइक रेट भी रही सवालों के घेरे में

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने कुल 27 गेंदो में 36 रन बनाए थे। उन्होंने आखिरी 12 रन बनाने के लिए 17 गेंदे ली थी। वह 16वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए थे।

ईशान ने किया बचाव

इस बारे में पूछने पर मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ईशान ने कहा ,‘‘ यह कहना गलत होगा कि उस कैच छूटने की वजह से ही हम मैच हारे। यह सही है कि कैच लपकने से मैच जीते जाते हैं लेकिन एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना गलत होगा। हमें आकलन करना होगा कि गेंदबाजी में या क्षेत्ररक्षण में हमसे क्या गलतियां हुई।’’

आईपीएल 2022  का माहौल काम आया

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वान डेर डुसेन ने कहा कि आईपीएल में खेलने का उनके खिलाड़ियों को काफी फायदा मिला है और जीत में इसकी अहम भूमिका रही।

उन्होंने कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर दो महीने यहां रहने से हम हालात के अनुकूल जल्दी ढल सके । इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों के बारे में भी पता था तो रणनीति बनाने में मदद मिली।’’

मिलर के साथ अपनी साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ डेविड ने आईपीएल वाली लय यहां भी जारी रखी और गेंदबाजों पर शुरू से दबाव बनाया। उसके आक्रामक खेलने से मुझे क्रीज पर जमने में मदद मिली । हमने स्ट्राइक रोटेट करते हुए पारी को आगे बढाया और अंत तक डटे रहे । मैं खुशकिस्मत था कि मुझे जीवनदान मिला और मैं उसे भुना सका।’’

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 211 रन बनाये लेकिन वान डेर डुसेन और डेविड मिलर के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत दर्ज की।मिलर ने 31 गेंद में 64 और वान डेर डुसेन ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारियां खेली।
ये भी पढ़ें
केन विलियमसन को हुआ कोरोना, मार्करम को भी वायरस ने लिया चपेट में