शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shan Masood admits the ill preparations for red ball cricket before the seris
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (18:44 IST)

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

हम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे: मसूद

Shan Masood
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में निराशाजनक हार के बावजूद अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थी।बांग्लादेश ने मंगलवार को यहां दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 2-0 से श्रृंखला जीत ली जो उनके इतिहास में पहली बार है।मसूद ने कहा कि उन्हें तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है।

मसूद ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और देश से माफी मांगता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं और अपनी टेस्ट टीम को आगे ले जा सकते हैं।’’

पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार किया कि लगभग 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं था।उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला को हारने का कोई बहाना नहीं है और हम इसे स्वीकार करते हैं। लेकिन यह भी एक तथ्य है कि खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन हम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे। अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें कुछ असफलताओं को सहन करना होगा।’’
मसूद ने कहा कि पहले कदम के तौर पर टीम को तेज गेंदबाजों का एक अच्छा पूल बनाने की कोशिश करनी चाहिए।उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य बात यह है कि हमें तेज गेंदबाजों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है और उन गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने और लगातार मौके देने की जरूरत है जो नियमित रूप से लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हैं।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम से बदला लेने को तैयार पैट कमिंस, कहा अब समय है...