गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. It's time to make amends Pat Cummins on Test series against India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (11:45 IST)

भारतीय टीम से बदला लेने को तैयार पैट कमिंस, कहा अब समय है...

भारतीय टीम से बदला लेने को तैयार पैट कमिंस, कहा अब समय है... - It's time to make amends Pat Cummins on Test series against India
India vs Australia Border Gavaskar Trophy : आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को विश्वास है कि भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करके अपने इस कड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ पिछले कुछ समय से लगातार मिली हार की भरपाई करने में सफल रहेगी।
 
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मुकाबला बराबरी का होगा।
 
भारत ने 2016-17 से लेकर 2022-23 तक ऑस्ट्रेलिया से लगातार चार सीरीज जीती हैं। इनमें से दो अवसरों पर उसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया।

कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पिछले साल लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भारत पर अपनी जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा।
 
कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो श्रृंखला में हम सफल नहीं रहे। हमें (भारत के खिलाफ) श्रृंखला जीते हुए काफी समय हो गया है। अब इसमें सुधार करने का समय आ गया है।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘हम भारत के खिलाफ लगातार खेलते रहे हैं और उन्होंने हमें हराया भी है लेकिन हमने भी उनके खिलाफ कई जीत दर्ज की हैं जिनसे हम प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे। इनमें हाल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है जिसमें हम सफल रहे थे। मैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर काफी उत्साहित हूं।’’
 
सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कप्तान से सहमति जताई और कहा कि भारत की टीम काफी संतुलित है और ऑस्ट्रेलिया की उनके खिलाफ कड़ी परीक्षा होगी।
 
उन्होंने कहा,‘‘यह शानदार श्रृंखला होगी। भारत बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है। हम पिछले दो बार में भारत को नहीं हरा पाए। उनकी टीम शानदार है जिसके सभी विभागों में अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमारे खिलाफ अपने देश में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए आगामी श्रृंखला काफी रोचक होने वाली है।’’’
 
ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी प्रारूप में मुकाबला रोमांचक होता है।
 
उन्होंने कहा,‘‘पिछले कुछ वर्षों में दोनों टीमों ने रैंकिंग में स्थानों की काफी अदला-बदली की है। चाहे कोई भी प्रारूप हो, आप इन दोनों टीमों को विश्व रैंकिंग में किसी न किसी स्तर पर हमेशा नंबर एक पर देखेंगे। जब भी यह दोनों टीमें खेलती हैं तो मैच जरूर देखना चाहिए।’’  (भाषा)    
ये भी पढ़ें
गोल्ड जीतकर सुमित अंतिल ने बताया नीरज चोपड़ा का दिया हुआ मंत्र