शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahid Afridi
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मई 2018 (21:56 IST)

विश्व एकादश से हटे मोर्गन, आफरीदी करेंगे कप्तानी

विश्व एकादश से हटे मोर्गन, आफरीदी करेंगे कप्तानी - Shahid Afridi
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयान मोर्गन उंगली में चोट के कारण विंडीज के खिलाफ विश्व एकादश चैरिटी मैच से हट गए हैं और अब उनकी जगह टीम का नेतृत्व पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी को सौंपा गया है।
 
 
मोर्गन को आईसीसी की विश्व एकादश टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी जगह अब सैम बिलिंग को टीम में जगह दी गई है जबकि कप्तानी का जिम्मा पाकिस्तानी ऑलराउंडर आफरीदी को सौंपा गया है। मोर्गन को रॉयल लंदन कप गेम में मिडलसेक्स के लिए क्षेत्ररक्षण करते हुए उंगली में चोट लगी थी।
 
इंग्लैंड बोर्ड ने संभावना जताई है कि वे 7 से 10 दिनों तक नहीं खेल सकेंगे, ऐसे में 10 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ भी वे अपनी वनडे टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे। इसके बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इंग्लैंड को जल्द ही अपनी वनडे टीम की घोषणा करनी है लेकिन मोर्गन को उम्मीद है कि वे रॉयल लंदन कप के अंत तक वापसी कर लेंगे।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक निदेशक ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा कि मोर्गन की चोट गंभीर नहीं है लेकिन वे मिडलसेक्स और विश्व एकादश मैच में नहीं खेल सकेंगे। हमें उम्मीद है कि वे अगले कुछ सप्ताह में वापसी कर लेंगे। इससे पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी विश्व एकादश टीम में शामिल किया गया है। विश्व एकादश टीम में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और लंका से 1-1 खिलाड़ी के अलावा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Fifa WC 2018 : फीफा विश्व कप में पहली बार वीडियो रैफरी