गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel inducted in the central contract list of BCCI
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 19 मार्च 2024 (13:13 IST)

सरफराज और जुरेल को मिली खुशखबरी, BCCI के केंद्रीय अनुबंध में हुए शामिल

दिसंबर-जनवरी में उत्तर में रणजी मैच होने की संभावना नहीं

सरफराज और जुरेल को मिली खुशखबरी, BCCI के केंद्रीय अनुबंध में हुए शामिल - Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel inducted in the central contract list of BCCI
भारत के नये बल्लेबाजी स्टार सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के केंद्रीय अनुबंध के ग्रुप सी में एक करोड़ रुपये की सालाना रिटेनरशिप फीस में शामिल किया गया।इन दोनों ने मौजूदा सत्र में तीन टेस्ट खेलने के मानदंड को पूरा कर लिया है।बीसीसीआई की सोमवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान इन दोनों के नाम को मंजूरी दी गयी।

वहीं बीसीसीआई के अगले सत्र के लिए रणजी ट्राफी के कैलेंडर में बदलाव करने की संभावना है। बीसीसीआई दिसंबर और जनवरी के महीने के दौरान भारत के उत्तरी हिस्से में किसी भी मैच का आयोजन नहीं करेगा क्योंकि धुंध और खराब रोशनी के कारण मुकाबलों में काफी बाधा उत्पन्न होती है।

पूरे घरेलू कैलेंडर की घोषणा बाद में की जायेगी लेकिन बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने 2024-25 के अस्थायी कार्यक्रम पर चर्चा की जो दिन की बैठक के आठ सूत्री एजेंडे में अहम हिस्सा था।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने PTI (भाषा) से कहा, ‘‘अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया लेकिन रणजी ट्राफी पहले के वर्षों की तरह सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के बाद अक्टूबर के मध्य या अंत से शुरू हो सकती है। कुछ राज्य खराब मौसम के कारण करो या मरो मैच में अहम अंक गंवा देते हैं।’’
ये भी पढ़ें
थके होने पर भी बोर्ड पेसर्स को आराम नहीं देता, नसीम शाह के PCB पर बड़े आरोप