मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sapna Gill accused of attacking Prthvi Shaw with baseball arrested
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (22:56 IST)

पृथ्वी शॉ पर बेसबॉल से हमला करने वाली मॉडल सपना गिल गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल

पृथ्वी शॉ पर बेसबॉल से हमला करने वाली मॉडल सपना गिल गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल - Sapna Gill accused of attacking Prthvi Shaw with baseball arrested
पृथ्वी शॉ पर आज हुए हमले ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पृथ्वी शॉ और एक मॉडल के बीच में गतिरोध चल रहा है। शॉ इसमें लड़की से बेसबॉल का बैट छीनते नजर आ रहे हैं। यह घटना मुंबई के सांताक्रूज होटल के पास घटित हुई। ताजा जानकारी के मुताबिक सपना गिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सपना ने लगाए पृथ्वी पर आरोप

युवती का यह आरोप है कि वह होटल में पार्टी करने ही गए थे लेकिन पृथ्वी शॉ और उनके कुछ साथियों ने उनसे मारपीट की। युवती के साथ एक साथी ने पृथ्वी शॉ  से सेल्फी लेने की गुजारिश की जिस पर पृथ्वी ने उसका फोन छीना और उसे धक्का दे दिया।

पृथ्वी के दोस्त ने दर्ज कराई

पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने सना सपना गिल और शोभित ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों पर ही पृथ्वी शॉ  की कार का शीशा तोड़ने और मारपीट का आरोप लगाया है। इसके अलावा दोनों ने ही कार का पीछा किया, धमकाया और मामले को दबाने के लिए 50 हजार रुपयों की भी मांग की।

तिहरे शतक के बावजूद भी बैंच पर बैठे रहे पृथ्वी

भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास के करीब नौ दशक में 1948-49 में पुणे में काठियावाड़ के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए भाऊसाहेब निंबालकर के 443 रन के बाद पृथ्वी  शॉ ने दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था।

शॉ घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और रणजी ट्रॉफी के हालिया मुकाबले में उन्होंने 379 रन बनाये। मुंबई के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में भी 181.42 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाये, जिसमें एक शतक शामिल था।

इस पारी की बदौलत शॉ ने 18 महीने के अंतराल के बाद  न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड में वापसी की थी, जबकि उन्होंने भारत के लिये अपना पिछला टी20 मुकाबला जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हालांकि टी-20 सीरीज में वह बैंच पर ही बैठे रह गए थे।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला