गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant took to twitter to thank fans first time after accident
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2023 (20:14 IST)

दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने किया ट्वीट, पूरे साल रह सकते हैं क्रिकेट से बाहर

दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने किया ट्वीट, पूरे साल रह सकते हैं क्रिकेट से बाहर - Rishabh Pant took to twitter to thank fans first time after accident
सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी सफल रही है और अब वह ठीक हो रहे हैं। पंत ने सोमवार को खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी।
 
पंत ने ट्वीट किया, “मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिये विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। ठीक होना शुरू हो गया हूं और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।”
 
पंत ने इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), सचिव जय शाह और प्रशासन की मदद के लिये उनका शुक्रिया अदा किया।
 
उन्होंने अपने चाहने वालों को संबोधित करते हुए कहा, “अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनके शब्दों और प्रोत्साहन के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।”
 
 
पूरे साल क्रिकेट से दूर हो सकते हैं पंत
 
पिछली 30 दिसंबर को कार हादसे का शिकार हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के इस साल क्रिकेट मैदान से दूर रहने के आसार हैं।ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से कहा कि पंत के घुटने के तीनों प्रमुख लिगामेंट फट चुके हैं, जिनमें से दो को हाल ही में फिर से बनाया गया है जबकि तीसरे की छह सप्ताह के बाद सर्जरी किये जाने की उम्मीद है। नतीजतन, पंत को कम से कम छह महीने के लिये क्रिकेट से दरकिनार किये जाने का खतरा है। भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होना है जिसमें चयन के लिये पंत के फिट होने की संभावनाएं फिलहाल काफी क्षीण हाे चुकी हैं।
 
गौरतलब है कि रुड़की में अपने परिवार से मिलने जा रहे पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये थे। इस हादसे में उनके दाहिने घुटने के लिगामेंट (मांस को हड्डी से जोड़ने वाले तंतु) फट गये थे। पंत को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करने के बाद कुछ दिनों के लिये देहरादून के मैक्स अस्पताल में रखा गया। तत्पश्चात बीसीसीआई के कहने पर पंत को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुबंई लाया गया था जहां बोर्ड से अनुबंधित विशेषज्ञ सर्जन डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।
 
बीसीसीआई ने दुर्घटना और सर्जरी के बाद से तीन मेडिकल बुलेटिन जारी किए, जिनमें से एक में कहा गया है कि पंत के दाहिने टखने में भी चोट लगी थी।
डॉक्टरों ने पंत के पूरे इलाज के लिये अभी तक कोई निश्चित समय सीमा नहीं बतायी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार बीसीसीआई और चयनकर्ताओं दोनों ने निष्कर्ष निकाला है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज कम से कम छह महीने के लिये बाहर होंगे। पंत आखिरी बार दिसंबर में बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट शृंखला में भारत के लिये खेले थे।
 
चयनकर्ताओं ने पंत की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिये श्रीकर भरत और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में शामिल किया है। भरत और किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मांकडिंग पर इस पूर्व भारतीय पेसर और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के बीच छिड़ गया ट्विटर वॉर