शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rashid takes break from Test cricket to manage his back afghanistan vs new zealand one off test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (13:05 IST)

AFG vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में इसलिए नहीं लिया गया राशिद खान को

New Zealand vs Afghanistan one-off Test news in hindi
Rashid Khan Afghanistan vs New Zealand One Off Test : अफगानिस्तान क्रिकेट के ‘पोस्टर बॉय’ राशिद खान अपनी पीठ को आराम देने के लिए निकट भविष्य में टेस्ट प्रारूप में नहीं खेलेंगे जिसकी उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी।
 
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि राशिद और टीम प्रबंधन ने उनकी पीठ की समस्या को देखते हुए क्रिकेट के लंबे प्रारूप से ब्रेक लेने का आपसी सहमति से फैसला किया है।
 
इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें नौ सितंबर से ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए शुरूआती टीम में नहीं चुना गया था।
 
अक्टूबर-नवंबर में भारत में हुए वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के बाद राशिद ने पीठ की सर्जरी कराई थी और वह इसके बाद से चार महीने तक खेल से बाहर रहे थे।
 
वह हाल में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अफगानिस्तान की कप्तानी करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। 25 वर्षीय राशिद ने हाल में काबुल में शपागीजा टी20 लीग में तीन मैच खेले और कुल छह विकेट लिए।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘सर्जरी के बाद राशिद की योजना धीरे धीरे अपना कार्यभार बढ़ाने की थी। अगले छह महीने से एक साल तक लंबे प्रारूप में नहीं खेलना भी योजना का हिस्सा था। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट में उन्हें एक छोर से गेंदबाजी करनी होगी और उनकी पीठ इस तरह के कार्यभार के लिए तैयार नहीं है। उन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए उपलब्ध होना चाहिए। ’’
राशिद ने अफगानिस्तान के लिए पांच टेस्ट, 103 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं। इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट भी लगी थी।
 
अफगानिस्तान की टीम पहले से ही ग्रेटर नोएडा में है जो उसका घरेलू मैदान है और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है।  (भाषा)