शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ramesh Powar, Mithali Raj, bowling coach
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अगस्त 2019 (15:27 IST)

Ramesh Powar के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, अब इंडिया 'ए' टीम के लिए करेंगे यह काम

Ramesh Powar के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, अब इंडिया 'ए' टीम के लिए करेंगे यह काम - Ramesh Powar, Mithali Raj, bowling coach
मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई ने पोवार को अब इंडिया 'ए' टीम का गेंदबाजी कोच बना दिया है। 
 
भारत 'ए' और दक्षिण अफ्रीका 'ए' के बीच होने वाली सीरीज में पोवार को गेंदबाजी कोच चुना गया है। इस सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक होगी। इस दौरान इंडिया 'ए' की टीम दो दिवसीय मैच और 4 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 
41 वर्ष के पोवार इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच थे लेकिन महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को लेकर हुए विवाद के कारण उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था। पोवार ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 टेस्ट मैच और 31 वनडे मैच खेले थे।
ये भी पढ़ें
सोना और महंगा हुआ, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड