सोना और महंगा हुआ, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली। विदेशों में सफेद धातु में हो रही बड़ी तेजी और स्थानीय स्तर पर सिक्का निर्माताओं द्वारा मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी हाजिर 2050 रुपए की छलांग लगाकर 48850 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोना भी 300 रुपए चमककर नए रिकॉर्ड स्तर 39970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी में यह 1 जुलाई 2016 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। सफेद धातु 1 जुलाई 2016 को 2220 रुपए मजबूत हुई थी। चांदी वायदा भी 1290 रुपए की बढ़त में 46415 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी दो-दो हजार रुपए चमककर क्रमश: 98 हजार और 99 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।