शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals splurge amount to retain core team with minimul purse
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (13:14 IST)

राजस्थान ने रीटेन की पूरी कोर टीम, सबसे कम रकम के साथ उतरेगी नीलामी में

Sanju Samson
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पूरी कोर टीम को रीटेन करने में बहुत से पैसे गंवा दिए। यहां तक की उसके पास कोई राइट टू मैच कार्ड भी नहीं है जिससे वह अपने अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट को टीम में वापस ले सके।

विकेटकीपर संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपए मिले है और इतनी ही रकम सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मिले है।आश्चर्य की बात है कि रियान पराग को 14 करोड़ रुपए मिले हैं। इतनी ही राशि ध्रुव जुरेल को मिली है।

फैंस के लिए सबसे चिंता का सबब यह रहा कि टीम ने जॉस बटलर को रीटेन करने की कोशिश नहीं की और उनकी जगह कई समय से खराब फॉर्म में चल रहे शिमरोन हेटमायेर को 11 करोड़ देकर रीटेन कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम पर्स है और कोई राइट टू मैच भी नहीं है ऐसे में वह अपने पुराने खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगा खासकर ट्रैंट बोल्ट और जॉस बटलर को टीम में लाने की वह भरपूर कोशिश करेगा लेकिन यह दोनों खिलाड़ी खुद 20-20 करोड़ की बोली तक जा सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स :रिटेंशन : संजू सैमसन ( 18 करोड़ ), यशस्वी जायसवाल (18 करोड), रियान पराग (14 करोड़) ध्रुव जुरेल (14 करोड़) शिमरोन हेटमायेर (11 करोड़) , संदीप शर्मा ( चार करोड़)

रिटेंशन : 79 करोड़ (जो एडजस्ट किया जायेगा ), पर्स : 41 करोड़, आरटीएम : जीरो ।